घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

संवाददाता
मुजाहिद खान रामपुर
पुलिस जांच में जुटी, एसपी ने भी किया मौक़े का मुआयना
रामपुर के थाना मिलक इलाके में घर की बैठक में चारपाई पर सो रहे युवक देर रात में गोली मारकर हत्त्या कर दी गयी।घटना की सूचना के बाद एसपी शगुन गौतम मौक़े पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली।वहीँ एसपी ने घटना का खुलासा कर सख्त कार्यवाही के आदेश पुलिस को दिए।
वारदात बीती रात डेढ़ बजे की है मिलक कोतवाली क्षेत्र के एमी गांव निवासी राजेश गंगवार का 22 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र गंगवार घर की बैठक में सो रहा था।परिजनों के अनुसार रात के डेढ़ बजे उन्होंने गोली चलने की आवाज़ सुनी।आवाज सुनकर वह बैठक में पहुंचे,चारपाई पर ज्ञानेंद्र खून से लथपथ पड़ा हुआ था।परिजनों ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया।चीख़ पुकार से हड़कंप मच गया और कुछ देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और बिलासपुर मार्ग स्थित एक डिग्री कॉलेज से आईटीआई कर रहा था । जबकि अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि,घटना मंगलवार रात डेढ़ व दो बजे के बीच की है। 22 वर्षीय युवक ज्ञानेंद्र की अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया गया है।अज्ञात के ख़िलाफ थाना मिलक में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। हत्त्या के वजहों की जांच चल रही है।