Sultanpur

चाँदा-लम्भुआ कस्बे में खस्ताहाल सड़क के विरोध में युवक कॉंग्रेस के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

सुल्तानपुर।चांदा-लंभुआ कस्बे में खस्ताहाल सड़क के विरोध में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। शिकायती पत्र सौंपकर सड़क की मरम्मतीकरण किए जाने की मांग उठाई गई। डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का मरम्मतीकरण कराया जाएगा।गौरतलब हो कि एनएच का काम शुरू होने के बाद से ही पुरानी सड़क पूरी तरह से उपेक्षा की शिकार रही है। कई बार जब उधड़ती सड़क की शिकायत ज़िला प्रशासन से की गई तो मिंटीनेंस के नाम पर सिर्फ मिट्टी डालकर फुर्सत कर लिया गया।बरसात के बाद आज सड़क में 2-3 फीट के बड़े-बड़े खड्डे हो गए हैं। लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जिसके विरोध में युवा कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रितेश रजवाड़ा के साथ प्रतिनिधि मण्डल डीएम से मिले व बदहाली की तस्वीर दिखाई। डी.एम. ने अव्यवस्था पर चिंता ज़ाहिर करते हुए जल्द ही मरम्मत शुरू कराने का आश्वासन दिया। रितेश रजवाड़ा ने कहा कि कस्बे के लोग धूल व दुर्घटना से परेशान है। कई बार सड़क पे छटपटाते घायल व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के डर से लोग उठाने भी नही जाते हैं। अगर दो हफ्ते के भीतर सड़क नही सुधरी तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि युवा कॉंग्रेस ने हमेशा सँघर्ष को तरजीह दी है। हमने जिस भी समस्या को उठाया है उसके समाधान तक लड़ाई लड़ी है ये लड़ाई भी हमने शुरू की है, बिना समाधान के हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। प्रतिनिधि मंडल में ,मानस तिवारी, आरिश सिद्दकी जिलाउपाध्यक्ष ,राम आशीष पांडेय वि.स. अध्यक्ष जयसिंहपुर आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!