चार शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कमरौली, मोहनगंज, अमेठी व जामो की अलग अलग कार्यवाही।
01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद
अमेठी। जिले की थाना कमरौली, मोहनगंज व अमेठी की पुलिस की अलग अलग कार्यवाही में चार शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को एस आई मिथिलेश कुमार सिंह थाना कमरौली मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 78/20 धारा 457,380,411,413 भादवि में वांछित अभियुक्त श्रीराम उर्फ सुग्गू पुत्र जगरूप नि0 ग्राम सराय आलम मजरे नियावा थाना कमरौली को उद्यान अस्पताल तिराहा से रात में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। सोमवार को एस आई अजय कुमार पाण्डेय थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 245/2020 धारा 376,506 भादवि थाना मोहनगंज में वांछित दुष्कर्म के अभियुक्त जामिन अली पुत्र अनवर अली नि0 पूरे दुर्गा दूबे मजरे लीही थाना मोहनगंज को टैम्पो स्टैण्ड कस्बा शंकरगंज से 09 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।
तीसरे मामले में सोमवार को एस आई बृजभूषण पाठक थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 338/20 धारा 323/504/506/308 भादवि में वांछित अभियुक्त राजदेव यादव पुत्र स्व0 हरिराम नि0 ग्राम पूरे मुरार मजरे शहरी थाना व जनपद अमेठी को ग्वाल चौराहा ग्राम शहरी से 10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। चौथे घटना क्रम में सोमवार को एस आई प्रवीण कुमार सिंह थाना जामो द्वारा मु0अ0सं0 282/20 धारा 363 भादवि में अपहृता को बरामद कर तथा वांछित अभियुक्त श्यामनाथ पुत्र बजरंग नि0 सूखी मजरे बाजगढ़ थाना जामो को गोरियाबाद पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।