चौकी ईन्चार्ज अलीगंज की सक्रियता के चलते अपराधों मे आईं गिरावट

एस.पी.तिवारी/पंकज शुक्ला
लखीमपुर-खीरी।अलीगंज चौकी ईन्चार्ज योगेश शंखधार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार के कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।थाना गोला की चौकी अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक योगेश शंखधार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे लूट अपहरण हत्या डकैती रजहजनी आदि के कारोबार में हमने अपराधियों की नाक में दम कर रखा है वही मिट्टी खनन हरे-भरे वृक्षों का कटान आदि को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है और उन्होंने यह भी बताया कि बिना परमिशन चाहे मिट्टी खनन हो चाहे वृक्षों का कटान हो किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सक्रियता के चलते क्षेत्र में महारत हासिल की है और सभी व्यापारियों को भी अपने लाउडस्पीकर के माध्यम से लांकडाउन का पालन करते हुए व सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुये दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की है व सरकार के द्वारा जो भी रोस्टर जारी है। उसके हिसाब से अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें इतना ही नहीं क्षेत्र में उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी दुकान पर बाजार में सड़क पर बिना मास्क के अहर्ता नजर आया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी वह अपने वाहनों पर सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठकर तक सकेगा किसी भी दशा में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसके चलते अपराधियो में भय व्याप्त है आम जनता राहत महसूस कर रही है।