Hardoi
जब नन्ही बच्ची डीएम से बोली प्लीज़ आटोग्राफ अंकल

>> बच्चों के दिलो में भी खास जगह रखते है! डीएम पुलकित खरे
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी आज जब शहर का भ्रमण कर रहे थे उसी समय शहर के मुन्नेमिया चौराहे के पास डीएम पुलकित खरे व एसपी अमित कुमार कुछ आपस में वार्ता कर रहे थे। इसी बीच डीएम के पास एक नन्ही सी बच्ची आकर पहले पुष्प भेंट करते हुए अपनी छोटी सी डायरी देते हुए बोली आटोग्राफ प्लीज अंकल,डीएम ने पुष्प लेते हुए आटोग्राफ देकर उसके सर पे हाथ फेरते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,उस पल को देखकर आस पास मौजूद अन्य अधिकारी व कर्मचारी काफी प्रसन्न हुए।