जमीन पर कब्जा करने में असफल दवा डाल फसल किया नष्ट

अमेठी। थाना क्षेत्र गौरीगंज के पचहरी गांव की जमीन पर फर्जी चौहद्दी दिखा कर बैनामा कराये लोगों द्वारा कब्जा न कर पाने की खीझ में खेत में दावा डालकर फसल को नष्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित शिवकुमार पुत्र रामपियारे व
केवला देबी पत्नी रामपियारे निवासी राजगढ की माने तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोतवाली गौरीगंज, एसपी साहिबा, एसडीएम साहब को प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं उल्टे पीड़ित परिवार के तीन व्यक्ति को एक पक्षीय 107/116 के तहत निरुद्ध भी कर दिया गया जबकि उसमें से एक व्यक्ति श्रीपाल फरवरी से बाम्बे में है। पुलिस की इस कारवाई से पीड़ित परिवार काफी आहत है । पीड़ित पक्ष बहुत गरीब हैं इनके पास कुल वही 10 बिस्वा जमीन है जिसमे लगाई गई धान की फसल को विपक्षी द्वारा नष्ट कर दिये जाने से आने वाले समय में भुखमरी का संकट खड़ा हो सकता है।