जय प्रभु शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक ने माफ की छात्रा छात्राओं की फीस
समाज सेवी लहुरी सिंह की सराहनीय पहल, हो रही चहुं ओर प्रसंशा
कुड़वार-सुलतानपुर(उमेश तिवारी)। कुड़वार स्थित जय प्रभु शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहुरी सिंह ने एक सराहनीय पहल की है। प्रबन्धक ने अभिभावकों की पीड़ा को समझा। सभी छात्र-छात्राओं की तीन महीने अप्रैल,मई व जून की फीस माफ कर दिया और साथ ही नए सत्र की एड्मिसन फीस , रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ कर दिया है ।
यह जानकारी डायरेक्टर रुद्रेश प्रताप सिंह (प्रखर) ने दिया और बताया कि उक्त संदर्भ का पत्र विद्यालय की प्रधानाचार्या बीना सिंह ने सभी उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित कर दिया है । इस निर्णय की शिवकांत पांडेय (सुंदरम) , अनिल मिश्र , सुनील सिंह ,विकास सिंह सहित सैकड़ो अभिभावकों ने प्रसन्नता ब्यक्त की है ।ज्ञात हो कि श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहुरी सिंह समाज सेवा के लिए सदैव जाने जाते है।