MaharajganjUttar Pradesh

जाम से निजात कब पाएगा महराजगंज जिला, आखिर कब तक चलता रहेगा जाम का सिलसिला,

जाम से निजात कब पाएगा महराजगंज जिला, आखिर कब तक चलता रहेगा जाम का सिलसिला!

रिपोर्ट: हरिशंकर गुप्ता
लोकेशन: महराजगंज

महराजगंज: महराजगंज जिले में जाम से निजात मिलने का नाम ही नहीं ले रहा है, आखिर कब तक चलता रहेगा जाम का सिलसिला, कब तक सुधरेगा जाम का सिलसिला!

आपको बता दें कि जिला संयुक्त चिकित्सालय से लेकर बलिया नाला पुल तक जाम देखने को मिला, शुक्रवार को हुई बरसात ने मौसम को बिगाड़ दिया और जब पुनः शनिवार को मौसम खिला हुआ था लोगों का आवागमन बड़ता गया, जैसे जैसे लोगों का आवागमन महराजगंज की तरफ आने जाने लगा वैसे वैसे जाम लगता गया, जाम इतना लंबा लग गया था कि ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने में असफल दिखी!

आपको बता दें कि N.H.730 निर्माण कार्य प्रगति पर है ,जिसके चलते बड़ी गाड़ियों का नो एंट्री है, इसके बावजूद भी कुछ बड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पैसा लेकर बड़ी गाड़ियों का आवागमन चालू है! कहीं ना कहीं अगर देखा जाए तो इसमें प्रशासन का बहुत बड़ा हाथ है, नहीं तो इतना जाम से लोगों को सामना नहीं करना पड़ता! जब बड़ी गाड़ियों का नो इंट्री है तो नो एंट्री के बावजूद आखिर ए सब बड़ी गाड़ियां कैसे शहर में प्रवेश कर रही हैं!

आपको बताते चलें कि फरेंदा से महाराजगंज की तरफ जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियां पकड़ी चौकी से होकर गुजरती हैं! जहां बोर्ड पर लिखकर दर्शा दिया गया है कि बड़ी गाड़ियों का नो एंट्री है! (सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक) लेकिन उसके बावजूद भी दिन में बड़ी गाड़ियां शहर में प्रवेश आखिर कैसे कर ले रही हैं! इसमें कहीं ना कहीं तो प्रशासन का बहुत बड़ा हाथ है,जिसके चलते आए दिन जिला मुख्यालय से बलिया नाला पुल तक जाम ही जाम देखने को मिलता है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!