महोबा

जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की डोर-स्टेप डिलीवरी हेतु एक दर्जन से अधिक वाहन किये रवाना,

जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की डोर-स्टेप डिलीवरी हेतु एक दर्जन से अधिक वाहन किये रवाना
सभी लोग “घर पर रहें,सुरक्षित रहें”,आवश्यक वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी-डीएम
बाहर से आये लोगों के लिए जिले के इंटर कॉलेजों को बनाया गया क्वारन्टाइन-डीएम
महोबा,29 मार्च 2020 कोविड-19 की समस्या के दृष्टिगत दैनिक रूप से उपयोग की जाने वाली आवश्यक खाद्य वस्तुओं (सब्जी,दूध,फल,चावल,आटा, आलू,प्याज,किराने आदि) की डोर-स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित करने हेतु डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने ऊदल चौक से एक दर्जन से अधिक वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर से बाहर न आना पड़े इसलिए डोर-स्टेप डिलीवरी का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लोग कोरोना की गंभीरता को समझें तथा बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की कोशिश करें।उन्होंने कहा कि लोगों को घर पर ही आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।प्रत्येक सेवा के लिए फ़ोन नम्बर जारी किए गए हैं।रसोई गैस आदि भी मंगाने के लिए सम्बन्धित एजेंसी को कॉल करें आपको घर पर ही रसोई गैस मुहैया करायी जाएगी।
इस दौरान डीएम ने बाहर से जनपद में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी देते कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी सामान्य चेकिंग की जा रही है तथा उनको खाने-पीने एवं रहने हेतु जिले भर के रेन बसेरों, जीजीआईसी, जीआईसी व अन्य कॉलेजों में क्वारन्टाइन की व्यवस्था की गयी है।इसलिए जो लोग बाहर से आये हैं और जिन्हें कोरोना के लक्षण भी नहीं हैं वे लोग भी क्वारन्टाइन में रहें क्योंकि कोरोना के लक्षण तुरंत नहीं अपितु 14 दिन के भीतर प्रकट होते हैं।उन्होंने ये भी बताया कि जो लोग होम क्वारन्टाइन कर रहे हैं उन्हें दवा इत्यादि आवश्यक वस्तुएं घर पर ही उपलब्ध करायी जा रहीं हैं।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग धैर्य बनाये रखें तथा लॉक-डाउन के नियमों का पालन करें।उन्होंने प्रधानों से भी अपील करते हुए हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करें तथा उनका नियमित पर्यवेक्षण करें ताकि कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से रोका जा सके।
इस अवसर पर डीएसओ एसपी शाक्य,डिप्टी आरएमओ आर के पांडेय,डीआईओ सतीश यादव,एआरओ देवी सिंह विश्वकर्मा, पूर्ति निरीक्षक महोबा आलोक पटेरिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा बुंदेलखंड।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!