Sultanpur
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने सौंपा डीएम व एसपी को पांच लाख का चेक

इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से डीएम व भाजपा अध्यक्ष को भी सौंपा गया है चेक
सुल्तानपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह की तरफ से उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड के लिए पांच लाख का चेक दिया।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह की तरफ से जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा को चेक सौंपा ।इससे पहले भी जिला पंचायत प्रतिनिधि ने 15 लाख 52 हजार रुपये जिला पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मार्च माह का वेतन भी दे चुके है।उन्होंने लोगों से अपील की समाज के सक्षम लोगों आगे आये और लोग अपने स्तर सहयोग देकर राहत कार्य चलाए जाने का आवाहन।सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार व प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह की मौजूदगी में चेक सौंपा गया।