जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह एसपी से मिल उठाई पशुओं के सुरक्षा की मांग

सुल्तानपुर।गोवंश तस्करो के सक्रिय होने का मामला गोसाईगंज क्षेत्र में आने पर जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने एसपी के समक्ष उठाया है । शिकायत पत्र देते हुए इस पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की है। शनिवार को सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह एसपी शिव हरी मीणा से मिले। शिकायत पत्र देते हुए एसपी को बताया कि विगत 15 दिन के अंदर गोकशी के मामले अधिकतर सामने आए हैं । इसी क्रम में ज्ञात हुआ है कि विगत दिनों ग्राम वैदहा में छह गोवंश के कटे सिर मिले।मोतीगंज में 8 और डोमापारा गांव में 3 पशु पकड़ें
गए। तस्करों का गिरोह गोसाईगंज थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गया है ।लगातार गोवंश तस्कर ऐसे कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं । उनके मनोबल को कम करन व पशुओं को सुरक्षित करने के लिए विशेष टीम का गठन करते हुए गोवंश तस्करों पर कठोर कार्रवाई करें। ताकि गोवंश को सुरक्षित किया जा सके । जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एक पुलिस टीम गठित करने का आश्वासन दिया है।