जौनपुर,कंबल वितरण समारोह में मेघावी पांच छात्र सम्मानित
कंबल वितरण समारोह में मेघावी पांच छात्र सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर के गांव मुगरडीह में स्थित फीलिंग शक्ति स्टेशन पर रविवार को हनुमान दीन उमर वैश्य के द्वितीय पुण्यतिथि पर कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पांच यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले पांच छात्रों में हर्ष उमर, नितेश कुमार उमर ,श्रेया गुप्ता, अंकित गुप्ता व ज्योत्सना तिवारी को दो हजार एक रुपए नगद व पुस्तक देकर सम्मानित किया।आयोजिका शांति देवी सहित अतिथियों द्वारा दो सौ कंबल गरीबों व असहायों में बांटे गए। अध्यक्षता कर रहे उमर वैश्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि ने कहा कि हनुमान दीन गुप्त ने समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किया है उसे भुलाया नही जा सकता है। संचालन राकेश गुप्त ने किया। आयोजक प्रदीप कुमार, विजय कुमार व संजय उमर वैश्य ने आगुंतकों के प्रति आभार जताया। मुख्य रूप से चेयरमैन शिवगोविंद साहू, कृष्ण गोपाल जायसवाल, श्यामधर गुप्त एडवोकेट, जगदीश प्रसाद, स्वामी नाथ गुप्त, संगम लाल गुप्त, राजकुमार उमरवैश्य, आलोक कुमार गुप्त, राजीव गुप्त, विश्वा मित्र, गीरीश शर्मा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, प्रधान संगम लाल गुप्त व चंद्र शेखर तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे।