Uncategorised
जौनपुर,गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा टीडी कालेज, अध्यक्ष पद के प्रत्यासी को बदमाशो ने बनाया निशाना
गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा टीडी कालेज, अध्यक्ष पद के प्रत्यासी को बदमाशो ने बनाया निशाना
ब्यूरो रिपोर्ट
जौनपुर। जिले की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सकते में आ गयी।शहर के चप्पे चप्पे पर नजर आने वाली खाकी भी गोलीमार बदमाशो पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो गयी।सोमवार दिन में लगभग 01 बजे सूरज यादव (22 वर्ष) अपने मित्रों से मिलने टीडी कालेज गया हुआ था।अभी वह टीडी कालेज के शौचालय के पास पहुचा ही था कि, अचानक आधा दर्जन अज्ञात बदमाश भी मुह ढक कर पहुंच गए और असलहा निकाल कर सूरज यादव पर फायरिंग कर दिया।फायरिंग होते ही आसपास भगदड़ मच गई और मौका पाते ही बदमाश भी रफू चक्कर हो गए।सूरज यादव के हाथ मे गोली लगी जिसे वहाँ उपस्थित छात्रों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।फायरिंग की सूचना पर हड़कंप मच गया।