जौनपुर,गोशाला व प्राथमिक विद्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन
गोशाला व प्राथमिक विद्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन
ओपी पाण्डेय
जौनपुर,चंदवक में किसानों की फसल नष्ट कर रहे छुट्टा पशुओं के आश्रय हेतु चंदवक के खलिया खास में अस्थायी गोशाला का लोकार्पण करते हुए केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जहा लोग गाय को मां की तरह पूजते थे ।उसी गो माता को दुध देना बंद करते ही सड़कों पर लावारिस छोड़ दें रहे हैं ।हमारे गोवंश हमारी ही फासलों को नष्ट कर रहे हैं ।हमारी सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए प्रति गोवंश तीस रुपये देते हुए हर ग्राम पंचायत में अस्थायी पशुशाला बनवा रही है ।किन्तु हम लोगों को भी गाय को मां की तरह पालना होगा।
इस कड़ी में उन्होंने ने हरिहरपुर प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन ,बाउंड्री ,शौचालय एवं स्कूल के गेट का भी लोकार्पण किया ।इस मौके पर एसडीएम सी पी पाठक,आर डी चौधरी , पूर्व ब्लाक प्रमुख केडी सिंह ,प्रधान शिवबालक यादव ,भास्कर पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।