जौनपुर,दरोगा सहित तीन के खिलाफ वाद दर्ज
दरोगा सहित तीन के खिलाफ वाद दर्ज
ओपी पाण्डेय
जौनपुर,महराजगंज थाना क्षेत्र के पनिकपुरा गांव निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को थाने ले जाकर थर्ड डिग्री देने एवं रिश्वत की मांग करने के आरोप में दरोगा समेत तीन के विरुद्ध अपर सत्र न्यायाधीश ने वाद दर्ज कर थाने से रिपोर्ट तलब की है।अनुसूचित जाति की प्रभावती ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र बताया कि गत 20 दिसंबर 2019 की सुबह करीब आठ बजे दारोगा राम बहादुर व उनके साथ आए पांच पुलिसकर्मी उसके पति प्रेमचंद को लात-घूंसों से पीटते हुए महराजगंज थाने ले गये। वहां भी उसकी पिटाई की। आरोप लगाया कि दारोगा ने छह हजार रुपये की मांग करते हुए उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। वादिनी के प्रार्थना पत्र पर एसीजेएम कोर्ट-4 ने 21 दिसंबर 2019 को थाने से रिपोर्ट तलब की। दारोगा ने धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। न्यायालय में जो दरखास्त दी हो उसे उठा लो। रुपये देने पर ही उसके पति को छोड़ा गया। जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देने पर उनके आदेश पर सीएमओ ने पीड़ित राम बहादुर का मेडिकल मुआयना कराया। इसमें गंभीर चोटों की पुष्टि हुई। एसपी को प्रार्थना पत्र देने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।