जौनपुर,पुरानी विवाद में जमकर मारपीट , तड़तड़ाई गोलियां , दहशत
पुरानी विवाद में जमकर मारपीट , तड़तड़ाई गोलियां , दहशत
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान फायरिग से गांव में दहशत फैल गई। आरोप है कि हमलावरों ने स्कूल में घुसकर बस का शीशा तोड़ा दिया और महिला की पिटाई कर कपड़े भी फाड़े। पुलिस घटनास्थल से मिले खोखे कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार गांव के मनोज यादव व विजय यादव के बीच काफी समय से अदावत चल रही है। विजय यादव गांव के एक निजी स्कूल में वाहनों की देखभाल करते हैं। विजय सुबह बाइक से स्कूल जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में मनोज यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया। हमले में घायल विजय यादव किसी तरह जान बचाकर भागते-भागते हुए स्कूल में पहुंचे तो प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच विजय के कुछ साथी मनोज यादव के घर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देकर विजय यादव स्कूल में वापस पहुंचे तो मनोज यादव ने पुन: बाइक व पिकअप सवार दर्जनों साथियों के साथ स्कूल पहुंचकर विजय यादव को ललकारने लगा। स्कूल में सरस्वती पूजन के लिए जुटे बच्चे दहशजदा हो गए। खतरा भांपते हुए विजय यादव स्कूल की चहारदीवारी लांघकर भाग गया। हमलावर उसके घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान वहां मौजू्द छन्नू यादव, आकाश यादव को लक्ष्य कर लोगों ने पांच राउंड गोलियां चलाई। मौके पर मौजूद विजय यादव की मां श्यामा देवी को हमलावरों ने पीटा और कपड़ा फाड़ दिया। गले में पहनी सोने की चेन छीनकर भाग गए। मौके पर पहुंचे कोतवाल बिद कुमार को निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से दो खोखे मिले। कोतवाल ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।