जौनपुर,पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्जनपदीय चोर

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्जनपदीय शातिर चोर
रिपोर्ट-सूरज विश्वकर्मा
मुंगरा बादशाहपुर ( जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायरुस्तम रोड की तरफ भाग रहे अंतर्जनपदीय चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वांछित चल रहे अभियुक्त की तलाश व अपराधियो की सुरागशी करते हुए तरहठी तिराहे पर मौजूद पुलिस वाले अपराध व अपराधियों के बारे में क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के संबंध में चर्चा कर ही रहे थे तभी ही मुखबिर ने सूचना दी कि दो शातिर चोर जो सरायरुस्तम रोड की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार यादव मय फोर्स के साथ सराय रुस्तम रोड पर इंतजार कर ही रहे थे तभी ही देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई पड़े जैसे ही वह पुलिस को खड़े देखा तो वह मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे पुलिस ने पीछा करके मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ा और इनकी नाम पता व जामा तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम लल्लू बिंद पुत्र गोपी बिंद निवासी हंसराज पुर थाना फूलपुर जनपद इलाहाबाद तथा दूसरे ने भुवाल पासी पुत्र रामलखन पासी निवासी पूरनपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर गिरफ्तार करके इनकी जामा तलाशी ली गई तो इनके पास से एक अदद मोटरसाइकिल चोरी की, दो अदद पायल चांदी की व 8500 रुपए नगद बरामद किए। थाना प्रभारी अरविंद यादव ने बताया कि यह दोनों चोर अंतर्जनपदीय शातिर चोर है जिनके खिलाफ मुंगरा बादशाहपुर सहित अन्य थानों में भिन्न भिन्न अपराध तहत मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल कमालुद्दीन खा रामप्रकाश ,रमेश यादव अमित राय ,व कांस्टेबल विमल द्विवेदी, अनुज प्रताप सिंह ,जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।