जौनपुर,विधायक ने किया दो सौ पचास मीटर सीसी रोड का लोकार्पण

विधायक ने किया दो सौ पचास मीटर सीसी रोड का लोकार्पण
ओपी पाण्डेय
जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बोडेपुर में विधायक डाँ सुषाम पटेल ने मंत्रोंच्चारण व धूप बत्ती जलाकर शानिवार को दो सौ पचास मीटर सीसी रोड का लोकार्पण किया। जिसमें उन्होंने अपने विधायक निधि से रामपाल पटेल के घर से लेकर फूलचंद्र सरोज सरोज बस्ती तक रोड बनवाया है। सम्पर्क मार्ग के लिए बस्ती के लोगों ने आने जाने में दिक्कतों को लेकर विधायक से मिले थे।इस समस्या को विधायक ने गंभीरता से लेते हुए रोड बनवा दिया।इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में वरीयता क्रम में सम्पर्क मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।जिस बस्ती के लोगों को आने जाने में अगर कोई दिक्कत है तो वहां पर प्राथमिकता के तौर पर सम्पर्क मार्ग बनवाने के लिए मैं संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा तत्पर हूं। मुख्य रूप से प्रधान मुन्शी लाल पटेल, रामपाल पटेल, संजय कुमार पटेल, सुरेश कुमार पटेल, अशोक कुमार पटेल,राम आसरे,दीना नाथ चौरसिया, विनय कुमार सरोज,राम राज गौतम आदि रहे।