जौनपुर,वेतन विसंगतियों को लेकर स्व वित्त शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

वेतन विसंगतियों को लेकर स्व वित्त शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, बयालसी पीजी०कालेज में शैक्षणिक कार्य प्रभावित
ओपी पाण्डेय
जौनपुर,शासनादेश के बावजूद सही बेतन नहीं मिलने से क्षुब्ध स्व वित्तपोषित शिक्षकों ने प्राचार्य और प्रबन्ध तन्त्र के विरुद्ध गुरुवार को बयालसी पीजी०कालेज जलालपुर में शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर महाविद्यालय परिसर में धरना दिया।स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाँ सीबी० त्रिपाठी ,महामंत्री डाँ राकेश कुमार गुप्त ने कहा कि शिक्षकों के साथ यह भेदभावपूर्ण लड़ाई तब तक चलेगी,जब हमारी मागें न मान ली जाय।शिक्षकों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप वर्ष 2011 में जारी शासनादेश के बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है।संगठन के महामंत्री राकेश गुप्ता ने पीजी०कालेज मे पढ़ाने का वेतन उन्हें महज 6 हजार रुपया मिलता है।इस अवसर पर नेता जी सुबाष चन्दबोस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा हुई।विरोध प्रदर्शन में संदीप कुमार,डाँ जय सिंह,डाँ सीमा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।