जौनपुर,सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:
गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट
मछलीशहर जौनपुर,कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव निवासी सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है।सोमवार को शव गांव में पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि छाछो गाँव निवासी 23 वर्षीय रत्नेश कुमार पुत्र गुलाब व अपने पड़ोसी 22 वर्षीय सिद्धांत पुत्र शेखर के साथ 24 दिसंबर को रात साढ़े नौ बजे घर से पैदल मछलीशहर कस्बे में आये थे ।वहां से अपने मित्र मनीष से बाइक लेकर किसी कार्य से मुंगराबादशाहपुर गये थे। रात ढाई बजे वापस लौट रहे थे कि जौनपुर रायबरेली हाइवे पर जहाँसापुर गाँव के निकट सड़क पर खड़ी एक डी सी एम में बाइक घुस गई।टक्कर लगने से सिद्धान्त की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि रत्नेश को एम्बुलेंस से सीएचसी मछलीशहर लाया गया था। जहां से बी एच यू रेफर कर दिया गया था। परिजन घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसको रास्ते में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवा रहे थे। जहां दुर्घटना के 25 दिन बाद सोमवार रत्नेश की भी मौत हो गई।घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तो पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।