Jaunpur
जौनपुर : करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

बक्सा/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र बसालतपुर गांव निवासी कुसुम देवी (45) पत्नी नागेंद्र मिश्र की छत पर से विद्युत तार गुजरने से आई अर्थिंग के कारण युवती की मौत हो गई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण युवती की हुई मौत, जबकि गांव के लोगों ने विद्युत विभाग को पहले ही इत्तला कर दिया था कि विद्युत प्रवाहित तार को छत से हटाकर दूसरी तरफ से ले जाया जाए तो परिवार सुरक्षित रहेगा। परंतु विभाग मौन रहा और आज इतनी बड़ी दुर्घटना जो हुई विभाग के लापरवाही के कारण ही हुई। करंट की चपेट में आते ही परिजनों द्वारा झुलसी महिला को स्थानीय चिकित्सालय ले गया तो जहां पर हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।