जौनपुर : करेन्ट की चपेट में आने से गाय समेत बछिया की हुई मौत

मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर(सूरज विश्वकर्मा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव मुंगरडीह में शनिवार की शाम विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत प्रवाहित तार स्पर्श होने से गाय व बछिया की दर्दनाक मौत हो गई है। बताते है कि उक्त गांव के सिवान में 11 हजार बोल्ट विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर गया था ग्रामीणों द्वारा विद्युत तार टूटकर गिरने की सूचना स्थानीय 33 / 11 विद्युत उपकेन्द्र के अधिकारियों को दी गयी लेकिन न ही उन लोगो ने तार को जोड़ा और न ही विद्युत आपूर्ति ही बन्द किया, इसी बीच उक्त गाँव निवासी भरतलाल पटेल की गाय व बछिया खेत में चरने के लिए गई थी, वहां पर पहले से ही जो विद्युत तार खेत में टूट कर पड़ा हुआ था और उसमें विद्युत आपूर्ति चल रही थी। चरते समय जानवरों का स्पर्श टूटे विद्युत तार से हो गया। जिससे गाय व बछिया की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पीड़ित के अनुसार दोनों की कीमत पन्द्रह हजार रुपए आंकी गई है।