जौनपुर : क्वारंटाइन किये गये चार लोग घूमते हुए पाये गये , मुकदमा दर्ज
संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में सत्रह मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि जगह-जगह भीड़ एकत्रित न हो और सोसल-डिस्टेन्सिंग बनी रहे और जो जिस स्थान पर है वहीं पर रहे ताकि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण न फैले और इस महामारी से छुटकारा मिल सके ।
वहीं मंगलवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर भिन्न-भिन्न तारीख में भिन्न-भिन्न प्रदेशों से आये मुकेश पुत्र उमाशंकर , राहुल उर्फ राजेश पुत्र पारसनाथ , संदीप पुत्र गुलाबचन्द्र व तारासिंह चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान जो अपने-अपने गांव चले गये थे जिनको हल्का बीट के कर्मचारीगणों द्वारा कोरोना महामारी के फैलने से बचाने हेतु इनकों घरों तथा गांव के प्राथमिक विद्यालयों में क्वारंटाइन किया गया था लेकिन ये सभी क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ते हुए अपने-अपने गांव में उपेक्षापूर्ण घूमते हुए पाये गये और जो इनके द्वारा किये गये उपेक्षाकृत कृत्य से कोरोना महामारी जनमानस में फैल सकता है । पुलिस ने उपनिरीक्षक चन्द्रभान पाण्डेय की तहरीर पर उपरोक्त चारों के खिलाफ मु. अ.सं.21/2020 धारा 269,270,271 आईपीसी व महामारी अधिनियम 1897- 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है ।