जौनपुर : छप्पर गिरने से दबकर महिला की दर्दनाक मौत
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- स्थानीय थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव में तेज आंधी के चलते छप्पर गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव निवासी उर्मिला देबी 46 वर्ष पत्नी हिन्छलाल गौतम रविवार की देर शाम घर के बाहर दरवाजे पर रखे छप्पर में बैठी थी। तभी अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज आंधी के झोंकों से छप्पर में बंधी रस्सियां टूट जाने से छप्पर महिला के ऊपर गिर गया और वह उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और महिला के ऊपर से छप्पर हटाकर उसे आननफानन में जंघई स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही घर की महिलाओं में कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा थाना पुलिस को दी गयी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मृत महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।