Jaunpur
जौनपुर : जनपद की सीमा पर कांग्रेसी नेता ने प्रवासियों को कराया भोजन
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। कोरोना कोविड-19 महामारी में अन्य प्रदेशों से आ रहे लोगो को प्रयागराज-जौनपुर बॉर्डर (बुढ़िया का इनारा) पर रोका गया था। भूख प्यास से व्याकुल भारी संख्या में प्रवासियों के लिए कांग्रेस नेता मुंगरा बादशाहपुर के पूर्व प्रत्यासी अजय शंकर दुबे “अज्जू भईया” ने खाना बनवाया और वहाँ जाकर प्रवासियों को खाना खिलाया और पानी की व्यवस्था कराया। और सभी से आग्रह किये की इस महामारी में सरकार व प्रसासन आपके सेवा में लगी है उनका साथ दे और धैर्य बनाये सबको उनके जिले या गाँव जहाँ भी जाना हो पहुचाया जाएगा। साथ मे ग्राम प्रधान सराय चौहान राम किंकर पाण्डेय जी,राजेश पाण्डेय (ठेकेदार ) ब्रह्मदेव दुबे उपस्थित रहे।