जौनपुर : जहर से नहीं सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी मौत
पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्यवाही में जुटी
पवांरा/जौनपुर (अर्जुन देव) । पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में बीते 24 मई दिन रविवार की देर शाम एक लड़की काजल (काल्पनिक नाम)(17)की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । लड़की के परिजनों ने सजातीय युवक व उसके साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म कर जहर देकर मारने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि अभियुक्तगण काजल को 23 मई को बहला-फुसलाकर भगा ले गये थे और 24 मई को काजल को उसके घर पहुंचाये और काजल व उसके परिजनों को गाली-गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । घर आने पर काजल को उसके पिता ने मारापीटा था जिससे काजल के सिर में अन्दरुनी चोटे आ गयी थी । परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले जाया गया था जहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां रविवार की देर शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर लड़की के पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ मु.अ.सं.26/2020 धारा 363,366, 504, 506, 304 व 120(B) आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुट गयी है ।