जौनपुर : जिला प्रशाशन की लापरवाही से असवा जंघई सहित आसपास गाँवो में हड़कंप
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
संदिग्ध को बताया कोरोना पॉजिटिव
जंघई/जौनपुर :- जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को बड़ी लापरवाही सामने आई। डीपीआरओ के एक पत्र ने मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के असवां गांव में हड़कंप मचा दिया है। पत्र में उन्होंने गांव में दो नए कोरोना मरीज मिलने का हवाला देते हुए एक किमी के दायरे में सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया है। मंगलवार की शाम यह पत्र गांव पहुंचा तो ग्रामवासीयो में भय ब्याप्त हो गया । दो दिन पहले ही मुंबई से आए कोरोना संक्रमित पिकअप चालक के साथ के दो युवक गांव पहुंचे हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध माना है। अहम बात है कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक उनका सैंपल भी नहीं लिया है। अचानक से उनके कोरोना संक्रमित होने की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई।
मंगलवार को पत्रांक संख्या 144 से एडीओ पंचायत को जारी पत्र में डीपीआरओ ने कहा कि असवां गांव में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। लिहाजा इस गांव में रोगी के घर से एक किमी के दायरे में सैनिटाइजेशन का कार्य तत्काल शुरू करा दिया जाए। पत्र में दो मरीजों के नाम का भी उल्लेख हैं, जो दो दिन पहले मुंबई से कोरोना संक्रमित पिकअप चालक के साथ आए थे।
स्वास्थ्य टीम उन्हें क्वारंटीन में रखकर निगरानी कर रही है। अभी तक उनके सैंपल नहीं लिए गए हैं, जबकि डीपीआरओ के पत्र में उन्हें कोरोना संक्रमित बता दिया गया है। पत्र देख सहमे ग्रामीण घरों में दुबक गए। इस बारे में सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने नए मरीज मिलने से साफ इंकार कर दिया।
यदि ऐसा है तो गंभीर लापरवाही है