जौनपुर : ट्रक पर मजदूरों को सवार करने वाले वाहन होंगे सीज, बसों से भेजा जाएगा घर – डीएम

संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। एक तरफ जहां प्रदेश और केंद्र सरकार मजदूरों को उनके घर वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन व बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचने में लगे हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में मजदूरों के साथ बड़े हादसे हो रहें हैं हाल ही में उत्तर प्रदेश के औरैया और मुजफ्फरनगर जिले में हुए ट्रक हादसे को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के आलाधिकारियों को आदेश दिया कि कोई भी मजबूर सड़क मार्ग पर पैदल ना चलने दिया जाए और जो दिखे उसे बसों के माध्यम से उनके घर तक छोड़ने की व्यवस्था करें जिले के आलाधिकारी। मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए शनिवार को मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बॉर्डर पर बहुत से मजदूरों को रोक दिया गया,जिससे सभी मजदूर कड़ी धूप में रोके जाने से तिलमिला गए और हंगामा खड़ा कर दिया। इस बात की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार एसपी ग्रामीण संजय राय एसडीएम मछ्लीशहर आमिताभ यादव आनन फानन में बॉर्डर पर पहुंचे और उपस्थित भीड़ को समझाने लगे जिस पर मजदूरों ने कहा कि हमें अपने ट्रकों से घर तक जाने दिया जाए हम में किसी ने तीन हज़ार, पांच हजार और किसी ने सात हजार रुपए दिए हैं घर आने के लिए चाहे गला काट दिया जाए पर हम वापस नहीं जाएंगे। गुस्साए मजदूरों को किसी तरह जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समझा बुझाकर शांत किया और कहा कि सरकार का आदेश है कि आप सब सड़कों पर पैदल ना चलें और ना ही ट्रक से आपको जाने दिया जाएगा क्योंकि ट्रक से औरैया, मुजफ्फरनगर में कई मजदूरों की जान चली गई जिससे सरकार अब आप सबको बसों के माध्यम से स्वस्थ जांच कर आपके घर तक छोड़ा जाएगा अभी आप सबके लिए खाना पानी की व्यवस्था कर दिया जा रहा है बस आ रहा है फिर सभी लोगों को छोड़ दिया जाएगा तभी मौके पर एक समाजसेवी संस्था खाना पानी लेकर पहुंच गए और मजदूरों में वितरण किया गया। इसके बाद बसों से सभी को रवाना किया गया। मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार, एसपी ग्रामीण संजय राय, एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव, मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी अरविंद यादव और जिले के स्वस्थ विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।