Jaunpur

जौनपुर : मुम्बई से लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर स्थित पुरउपुर गाँव के निकट मुम्बई से ट्रक पर बैठकर अपने गाँव वापस लौट रहे एक अधेड़ की यात्रा के दौरान मौत हो जाने पर ट्रक चालक उसे वही पर उतारकर ट्रक लेकर चला गया। बताते है कि जनपद कोतवाली थाना अंतर्गत मैनपुर सैफई निवासी अमर बहादुर यादव पुत्र स्व0 पारस नाथ रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहकर किसी निजी फैक्ट्री में काम करता था। लॉकडॉउन के चलते फैक्ट्री बन्द हो जाने से वह बेरोजगार हो गया था, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के दौरान वह अपने अन्य साथी मजदूरों के साथ अपने पुत्र रवि को लिवाकर 13 मई को ट्रक से घर आने के लिए निकला था। शुक्रवार को शाम लगभग 4 बजे प्रयागराज मार्ग पर जनपद की सीमा पार कर पुरउपुर गांव के निकट अचानक अमर बहादुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई अमर बहादुर  के मौत की सूचना मिलते ही ट्रक चालक व अन्य साथी मजदूरों ने पुरउपुर के निकट ही उसे उतारने लगे जिसपर मृतक के लड़के रवि ने ट्रक चालक से बहुत आरजू मिन्नत किया कि उसके मृत पिता को जौनपुर तक लेता चले लेकिन ट्रक चालक व ट्रक में बैठे अन्य लोगो ने मृतक अमर बहादुर के शव को पुरउपुर में ही सड़क के किनारे उतारकर ट्रक लेकर भाग गया। सड़क के किनारे शव पड़ा देख ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचित किया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने घटना से स्वास्थ्य विभाग एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया परेशान होकर मृतक अमर बहादुर के पुत्र रवि ने परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया दो दिनों में क्षेत्र में तीन बड़े हादसे होने से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गया है आखिर दो दिनों में बड़े हादसों में सरकार और प्रशासन के ऊपर भी सवाल खड़े होते हैं आखिर कहां लापरवाही हो रहा है क्वरंटीन सेंटरों पर क्वरंटीन हुए लोगों की स्वस्थ जांच होता है या नही? जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होता है कई जांच की पर्चियां में तो जांच करने वाले डॉक्टर साहब के शाइन तक नही होते जिससे ये साबित होता है कि ये केवल जांच के नाम पर अपना खानापूर्ति कर रहें हैं ये सवाल खुद एक प्रश्नचिन्ह बने हुए हैं या मुंगरा में ग्रहण लग गया है जो एक के बाद एक घटना घटित हो रहा है समाचार भेजे जाने तक शव मौके पर ही सड़क पर पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!