जौनपुर : थानाध्यक्ष लाइन बाजार को निलंबित करने की मांग

जलालपुर/जौनपुर । स्थानीय कस्बे में लॉकडाउन का पालन करते हुए सोमवार के दिन उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। जिसमें कानून व्यवस्था को अपराधियों द्वारा धता बताते हुए जनपद में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए थाना लाइन बाजार पुलिस के शर्मनाक निरंकुश रवैये की घोर निंदा की गयी।
अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि अब जलालपुर ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के व्यापारी पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ लामबन्द हो चुके है। हम सबको जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इंदु के इशारे मात्र का इन्तज़ार है। अब किसी भी व्यापारी का अकारण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके लिए अब सभी व्यापारियों ने कमर कस लिया है। अब व्यापारी हर प्रकार के उत्पीड़न का जबाब देने के लिए तैयार है।
बैठक में एसओ लाइन बाजार को निलंबित करने की मांग की गयी। इस मौके पर रतन गुप्ता, कमलेश यादव, गुलजार अली, गणेश ठठेरा, आनंद मोदनवाल, अजय जायसवाल, आशीष गुप्ता, राजेश इत्यादि लोग मौजूद रहे।