जौनपुर : हिंदू देवी – देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार,भेजा जेल

संवाददाता : आशीष श्रीवास्तव
खुटहन /जौनपुर :- फेसबुक व वट्सअप सोशल मीडिया पर हिदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सांप्रदायिक भावना को भड़काने का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय पुलिस ने सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया तथा पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर समक्ष न्यायालय में पेश कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशरफगढ़ गांव निवासी इरशाद सिद्दीकी पुत्र निजामुद्दीन सिद्दीकी ने हिदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उसे अपने फेसबुक यूजर आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इस मामले की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने स्वतः संज्ञान लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। तहकीकात के दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली। उसके बाद थानाध्यक्ष कुशवाहा ने उपनिरीक्षक सन्तराम यादव, सीआईओ धनई प्रसाद भारद्वाज, कॉन्स्टेबल शिवमुझ यादव व दीपक कुमार की टीम बनाकर युवक की गिरफ्तारी हेतु जगह जगह दबिश दे रही थी। सोमवार की सांय मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने युवक को उसके घर से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया।