जौनपुर : नदी में डूब रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया

संवाददाता : मानिक चन्द्र यादव
बदलापुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के समीप गोमती नदी मे नहाने गए तीन लडके अचानक नदी के गहराई में डूबने लगे । तीनों को नदी में डूबता देख किनारे पर स्नान कर रहे गांव के ही कुछ युवकों ने शोर मचाया, शोर सुनकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बचाने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशहा द्वितीय गांव के कुछ युवक बुधवार की सुबह 10 बजे बलुआ घाट पर गोमती नदी में नहाने गए थे। इनमे से पहले शिवम सिंह ने नदी पार कर किनारे बैठ गए इसके बाद चार युवक निहाल, डम्पी सिंह, अनुराग यादव और मोनु यादव एक साथ नदी में नहाने के लिए उतरे में एक युवक आगे बढ़ गया थोड़ी देर में तीन युवक डूबने लगे। उसे डूबता देख नदी में नहा रहे गांव के ही डम्पी और शिवम सिंह ने शोर मचाया।शोर सुनकर नदी में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को बचाने में सफल रहे।