Jaunpur

जौनपुर : पांच के खिलाफ बलबा, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज

 

पवांरा/जौनपुर(अर्जुन देव)। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत गौहानी गांव में बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे सन्दीप पुत्र शिवबहादुर , रत्नाकर पुत्र प्रताप बहादुर , प्रताप बहादुर पुत्र गंगादीन , अजय पुत्र हरिशंकर , अतुल पुत्र शिवबहादुर , शमशेर बहादुर पुत्र श्रीकान्त , रामआसरे पुत्र श्रीकान्त , मुन्नीलाल पुत्र श्रीकान्त ने एकराय होकर रास्ते को ट्रैक्टर द्वारा जुतवा रहे थे और गांव के ही भैयालाल पटेल पुत्र शीतलदीन पटेल ने मना किया तो ये लोग गाली-गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिये व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये । पुलिस ने भैयालाल पटेल की तहरीर पर उपरोक्त आठों अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं.41/2020 धारा 147, 352 , 504 , 506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!