Jaunpur
जौनपुर : प्रधानमंत्री के आव्हान पर एक दिया देश के नाम

संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- एक तरफ जहां कोरोना से चारो तरफ हाहाकार मचा है ,वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशवासियों ने आज दूरी बनाकर दीये प्रज्ज्वलित किये । इसमें लोगो का उत्साह तो था बच्चो ने भी दूरी बनाकर इसमें अपनी सहभागिता दिखाई ।ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से पूरा विश्व परेशान है ,दिए जलाने से कोरोना तो नही जाएगा लेकिन प्रकाश फैलने से एक हर्ष,उत्साह लोगो मे जागेगा जिससे इससे लड़ने में मदत मिलेगी ।
इस क्रम में बभनियाव प्रधान श्रीमती उषा सिंह ने कहाँ की हम ग्रामीणों के साथ है ।