Jaunpur
जौनपुर : प्रधान का अधिकारियो सहित थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप

संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई /जौनपुर :- स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौकिकला ने अधिकारियों सहित थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी कोरोना सम्बंधित उनकी शिकायतों को नही सुन रहे है।प्रधान के अनुसार ग्राम सभा चौकिकला मे ग्रामीण बाहर से अपने घर लौट रहे है प्रधान इस बात की सूचना आला अधिकारियों सहित थानाध्यक्ष को भी देते रहे लेकिन उनके अनुसार कोई उनकी बात नही सुनता ।जब इस बाबत थानाध्यक्ष मीरगंज से बात की गई तो उनका इस पर जवाब स्पष्ट नही था ।