Jaunpur

जौनपुर : बर्बादी की बारिश : खेतों में बिछ गयी गेहूं और सरसों की फसल, चिन्तित हुए किसान

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- गुरुवार की मध्य रात्रि हुई बारिश व आंधी किसानों के लिए आफत बन गयी है । तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण फसलें चौपट हो गयी हैं । गेहूं और सरसों की खड़ी फसल खेतों में बिछ गयी है । इससे किसानों को कम पैदावर होने की चिन्ता सताने लगी है ।
मौसम विभाग की तरफ से बारिश की चेतावनी जारी की गयी थी । दो दिनों तक मौसम बदलता रहा लेकिन गुरुवार की बीती रात अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरु हो गयी । बारिश से खेतों में खड़ी फसल गेहूं और सरसों की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है । इस समय खेतों में गेहूं की फसल बाली पर है । बाली निकलने के कारण इसमें वजन भी बढ़ गया है । ऐसे में जब तेज हवा के साथ बारिश हुई तो गेहूं की फसल गिर गयी ।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार फसल गिरने के बाद गेहूं के दाने का विकास जहां रुक जाता है तो नमीं के सम्पर्क में आकर दाने का रंग भी बदल जाता है । इससे पैदावार प्रभावित होने के साथ-साथ गेहूं की गुणवत्ता भी खराब हो जाती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!