जौनपुर : बाबा साहब डा• भीमराव अम्बेड़कर जी का जीवन संघर्ष प्रेरणा प्रदान करता है : शरतेन्दु विकास
ब्यूरो रिपोर्ट : हिमान्शु श्रीवास्तव
जौनपुर :- जलालपुर क्षेत्र हरीपुर गांव में बसपा नेता शरतेन्दु विकास पाल ने अपने आवास पर बाबा साहब डा• भीमराव अम्बेड़कर जी का 129 जन्मदिन परिवार के बीच धूम-धाम से मनाया|बताते चले देश कोरोना वैश्विक महामारी के वजह से बसपा की राष्टीय अध्यक्ष बहन मायावती जी ने आहा्न किया है कि सभी पदाधिकारी,नेतागण,बाबा साहब का जन्मदिन अपने-अपने घर पर मनाये व लाॅकडाउन,सोशल डिस्टेन्डिग का पालन करे|उक्त मोके पर शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि बाबा साहब डा• भीमराव अम्बेड़कर जी जीवन संघर्ष हम सब को प्रेरणा प्रदान करता है,दलित शोषित,वंछित,पिछडे़ समाज के मसीहा थे,उन्होने अपना पूरा जीवन दलितों,वंछितो के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया|इस अवसर पर प्रेमशीला देवी,पवन प्रताप पाल,विशाल पाल,अंकित पाल नीलम पाल,लवली,वंशिका,जैनी,बीट्टू,गौरव पाल,आनन्द पाल,दृष्टि,साधना,आंशी,लक्की पाल आदि उपस्थित रहे|