Jaunpur
जौनपुर : बाहर से आये चार लोग किये गये क्वारंटाइन
संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि जगह-जगह भीड़ एकत्रित न हो और सोसल डिस्टेन्सिंग बनी रहे और जो जिस जगह पर है वहीं पर रहे ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले और इस महामारी से छुटकारा मिल सके ।
वहीं शुक्रवार को महापुर में तीन और गौहानी में एक लोग बाहर से आये । दोनों गांव के प्रधानों ने तुरन्त इसकी सूचना थाने पर दी । सूचना पर पुलिस पहुंची और इन चारों का स्वास्थ्य परीक्षण करवायी लेकिन इन चारों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिये । फिर भी इन सभी को गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौदह दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया ।