जौनपुर : भूमि विवाद में पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या

मड़ियाहूं/जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गोता गांव में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार की रात 9 बजे लाठी-डंडों से जमकर मारपीट होने पर एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के गोता निवासी मजीद उर्फ कल्लू पुत्र बुद्धू 55 वर्ष को घर से 150 मीटर दूर स्थित सगे भाई स्वर्गीय अनीस के घर के सामने बंटवारे की जमीन मिली थी।
आरोप है कि स्व.अनीश के पुत्र सोनू, नूर आलम, हसीब उर्फ टीपू, सलमान, दिलावर आदि मजीद की जमीन पर टीनशेड लगाकर कब्जा करना चाहते थे। जिसका विरोध मजिद उर्फ कल्लू ने किया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठियां निकल गई। एक पक्ष के भारी पड़ने पर अनीश भाग कर अपने घर चला आया जहां पर बताते है कि सभी आरोपी उसके घर चढ़कर लाठी डंडा एवं सरिया से इतना मारा कि अधेड़ लहूलुहान होकर घर के सामने गिर पड़ा। आसपास और परिवार के लोगों ने उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मजीद की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को रात 9:00 बजे कब्जे में लेते हुए मर्चरी हाउस भिजवा दिया। सूचना पर बिना चार्ज पर रहे नवागत थानाध्यक्ष संतोष राय जनपद से मौके पर पहुंच कर हसीब, सलमान, दिलावर एवं उनकी मां नूरजहां को गिरफ्तार कर थाने ले गए। जबकि एक आरोपी सोनू फरार है। मौके पर शांति के लिए आरोपी के घर पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।