Jaunpur
जौनपुर : लापरवाही की भेंट चढ़ी महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

जौनपुर :- जफराबाद खेत की सिंचाई करते समय विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। इस मौत का कारण लोग विभागीय लापरवाही बता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कादीपुर पौना निवासी राम प्रसाद यादव की लगभग 42 वर्षीया पत्नी अनीता यादव गुरूवार को तड़के लगभग साढ़े 4 खेत की सिचाई करने चली गयी।
इस दौरान खेत के ऊपर से गये विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
हालांकि जानकारी होने पर पहुंचे परिजन चिकित्सक के पास ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया।
मृतका का अंतिम संस्कार नगर से सटे राम घाट पर हुआ जहां उपस्थित लोगों ने कहा कि यह विद्युत तार लगभग 55 वर्ष पुराना है जो काफी जर्जर हो चुका है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।
विभागीय लापरवाही के चलते आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं की कड़ी में आज यह हादसा भी हो गया। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।