जौनपुर : लॉकडाउन और क्वरंटीन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी — अरविंद यादव
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) नगर में मंगलवार देर शाम को मुंगरा थाना प्रभारी अरविंद यादव ने नईगंज मोहल्ले में सभी वर्ग के लोगों के साथ बैठक किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुंगरा थाना प्रभारी अरविंद यादव ने कहा कि बाहर से आए लोगों को इक्कीस दिन का होम कवारनटाइन अनिवार्य है इस समय काफी संख्या में महाराष्ट्र ,गुजरात व अन्य राज्य के लोग आ रहे हैं कुछ चोरी-छिपे आ रहे हैं कुछ ट्रेन से आ रहे हैं कुछ बसों से ये लोग होम क्वरंटाईन नही हो रहें जिसकी शिकायतें काफी संख्या में प्राप्त हो रही कि ये लोग होम क्वरंटीन में न रहकर के इधर-उधर घूम रहे हैं। अगर ये होम क्वॉरेंटाइन का नियम दो बार तोड़ते हैं तो इन्हें ला करके शेल्टर होम में रखना होगा, यह संकट की घड़ी है इस समय हम सब को बहुत ही मेहनत की आवश्यकता है। इस संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है जो लोग बाहर से आ रहे हैं वह हर हाल में इक्कीस दिन अपने घरों में होम कवारनर्टाइन में रहे। यहां तक कि ये ना तो घर के बाहर निकले ना किसी के घर जाएं ना कोई उन्हें स्पर्श करें न ये किसी को। ये आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है प्रतिदिन आप और आपके सहयोगी लोग नगर व मोहल्ले में भ्रमण करें और देखें कि उस मोहल्ले में जो बाहर के लोग आए हैं वह होम क्वरंटीन में है कि नहीं। अगर नहीं है तो उन्हें होम क्वरंटीन कराना सुनिश्चित कराएं, जिससे कि यदि वे संक्रमित हो तो उनकी वजह से दूसरे संक्रमित ना होने पाए। कृपया नगर में अपना भ्रमण बढ़ा दे और इस निर्देश का अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करें। भ्रमण कर लेंगे तो इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। जो लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करते हुए मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाएगा, लोगों के पूंछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि कोई भी धार्मिक अनुष्ठान, शादी समारोह आयोजित करने पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाया गया है आगे कहा कि अलविदा नमाज के पहले शांति समिति की बैठक कर वर्तमान स्थिति से अवगत करा दिया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से सभासद दीपू मोदनवाल, पिंटू अग्रहरि, धीरज सोनी, मनोहर अनिल काका, राकेश साहू,सदर रियाज अहमद,आजम राईन, चांद बाबू सभासद गयासुद्दीन,कांस्टेबल विमल द्विवेदी, इंद्रदेव सिंह उपस्थित हुए।