Jaunpur
जौनपुर : लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही – एसडीएम
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) क्षेत्र में देर शाम शुक्रवार को एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव द्वारा मुंगराबादशाहपुर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। नगर में देर शाम को एसडीएम ने लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया और उन लोगों को दंडित कर सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया और सभी लोगों से लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, और मास्क लगाने की अपील की। बातचीत में उन्होंने बताया कि रमजान में रोजेदारों के घऱ तक वाहनो द्वारा सामान पहुंचाने की व्यवस्था की है साथ ही लॉक डाऊन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगा साथ में स्थानीय पुलिस मौजूद रहें।