Jaunpur

जौनपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पवारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में सत्रह मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि जगह-जगह भीड़ एकत्रित न हो और सोसल डिस्टेन्सिंग बनी रहे और जो जिस जगह पर है वहीं पर रहे ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले और इस महामारी से छुटकारा मिल सके ।
वहीं शनिवार को शाम पुलिस ने बाहर से आने सैंतीस लोगों राजपति पुत्र मंगरु गौतम, आकाशदीप पुत्र मुसाफिर , सीताराम पुत्र मुसाफिर , अंकित पुत्र शोभनाथ , सुनील पुत्र शोभनाथ , भोला पुत्र मेवालाल , राजू पटेल पुत्र बद्रीप्रसाद , ओमप्रकाश पुत्र कैलाश नाथ , संतोष पुत्र रालखन , राशिद पुत्र युसुफ , नूरजहां पुत्र राशिद , मैनबहादुर पुत्र पारसनाथ , शास्त्री पुत्र रामपति , राहुल पुत्र रामजियावन , संजय पुत्र रमेश , अनिरुद्ध पुत्र शास्त्री , मंगल सिंह पुत्र बंटेश , सुबास चन्द्र पुत्र हीरालाल ,सुबासचन्द्र पुत्र इन्द्रबहादुर , ओमप्रकाश पुत्र कन्हैयालाल , धीरज पुत्र हंसराज , सौरभ पुत्र हंसराज , फूलचन्द्र पुत्र रामशरण , दीपक पुत्र पारसनाथ , अमृतलाल चौरसिया पुत्र शंकरलाल , आशा चौरसिया पत्नी अमृतलाल , परवेन्द्र पुत्र लालता प्रसाद , नागेन्द्र पुत्र रामराज ,जितेन्द्र पुत्र रमेश , हरदेव पुत्र रामचन्द्र , संतोष सिंह पुत्र अभयराज , संजय सिंह पुत्र रंजीत , शिवा चौहान पुत्र भगेलूराम , राजकेसर पुत्र रामसिंह चौहान , चन्द्रभान पुत्र बाबूराम , शिवराम पुत्र लालजी को कोरोना महामारी के फैलने से बचाने हेतु सभी को घरों पर तथा इन सभी को गांव के ही स्कूलों पर क्वारंटाइन किया गया था । लेकिन ये सभी लोग क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ते हुए अपने-अपने गांवों में स्वेच्छापूर्ण घूमते हुए पाये गये जिससे आमजनमानस का जीवन संकट ग्रस्त हो सकता है । थानाध्यक्ष पवांरा सै. हुसैन मुन्तजर के अलग-अलग तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्तगण के खिलाफ मु. अ. सं. 18/2020 व मु. अ.सं. 19/2020 की धारा 269, 270, 271 आईपीसी एक्ट व 3 महामारी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!