Jaunpur
जौनपुर : विधायक ने किया इन्टर लाकिंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन
संवाददाता : देवेश मिश्रा
सिंगरामऊ/जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित शीतला माता मन्दिर के सामने मंगलवार की शाम बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र नें मन्त्रोच्चार के साथ इन्टरलाकिंग करानें हेतु भूमि पूजन किया।
विधायक ने बताया कि बाजार वासियों और स्थानीय नागरिकों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकाली मन्दिर से यूनियन बैंक तक रूपये 22,51,000 की लागत से 570 मीटर सड़क की इन्टरलाकिंग व नाली का निर्माण करनें की स्वीकृति विधायक निधि से की गई है। जिसको तीन माह के अन्दर ही बना कर तैयार कर दिया जाएगा। विधायक ने लोगों से विनती किया कि इस बैश्विक महामारी में सरकार द्वारा घोषित गाइडलाइन का पालन करते हुए शोसलडिस्टेंसिंग का पालन करिए। आपऩे आप को सुरक्षित रखिए ।