जौनपुर : विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास

संवाददाता : मानिक चन्द्र यादव
बदलापुर/जौनपुर। बदलापुर विकास खंड के कुशहा द्वितीय ग्राम सभा में वृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा द्वारा पंचायत भवन का भूमि पूजन वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कराया गया।जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस गांव में पंचायत भवन के निर्माण से गांव का विकास होगा केंद्र व प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपने संबोधन में गांव की विकास पर विशेष जोर दिया है गांव की विकास के लिए हम लोग का सहयोग जारी रहेगा । इस समय देश दुनिया मे पाव पसारे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में सरकार गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूरों के पेट का ख्याल रखते हुए हर सम्भव मदद कर रही है।सभी कार्ड धारकों को राशन लगातार वितरण किया जा रहा है।बीमारी से बचाव के लिए मौजूद लोगों को विधायक ने दो गज की दूरी बहुत ही जरूरी का नारा देते हुए सामाजिक दूरी व लॉक डाउन का पालन करने को कहा सरकार धीरे धीरे प्रवासी मजदूरों को अपने प्रदेश वापस ला रही है।इस मौके पर ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह ‘चंचल’, पुष्पमित्र दूबे, शिवेंद्र सिंह ‘राहुल’, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, विरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, शुभम मित्रा आदि लोग मौजूद रहे।