Jaunpur

जौनपुर : शव जलाने को लेकर हुए झड़प में ग्यारह नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाददाता : अर्जुन देव

11 नामजद व 40-50 अज्ञात के खिलाफ बलवा गाली-गलौज , धमकी व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

पवांरा/जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक इण्टर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर में बने शेल्टर होम में दम तोड़ने वाले मजदूर प्रदीप कुमार पुत्र स्व. पूर्णमासी निवासी ग्राम नाथूपुर थाना-जफराबाद , जिला-जौनपुर के परिजनों को उसका अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं हो पाया । कोरोना की पुष्टि के बाद जब लेखपाल परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के लिए शव को परिजनों को दिखाना चाहा तो उन्होंने शव को देखने से इनकार कर दिया । परिजनों की लिखित सहमति के बाद प्रशासन ने देर शाम स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में पवांरा थानाक्षेत्र के आदेपुर (अमोध) में ग्राम सभा की भूमि पर शव का दाह-संस्कार कराया । शव आधा जला ही था कि गांव वालों ने विरोध शुरु कर दिया । प्रशासन और ग्रामीणों में तीखी में झड़प हो गयी । इसी बीच ग्रामीणों ने गाली-गलौज करते हुए प्रशासन पर पथराव करना शुरु कर दिया । गांव वालों का कहना था कि कोरोना महामारी यहां भी फैल जायेगी । मामला ज्यादा बिगड़ता देख प्रशासन को अन्य नजदीकी थानों से फोर्स बुलानी पड़ी । सूचना पर सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर ,मछलीशहर, मीरगंज की पुलिस फोर्स पहुंची और तब जाकर स्थित को काबू में पाया जा सका । पुलिस ने थानाध्यक्ष पवांरा सै. हुसैन मुन्तजर की तहरीर पर घटना में शामिल भुनेश्वर प्रसाद पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय , जगदीश तिवारी पुत्र राजमूर्ति तिवारी , मदन कुमार पाण्डेय पुत्र भुनेश्वर प्रसाद , सुशील तिवारी पुत्र लालजी तिवारी , चंचल तिवारी पुत्र विजयशंकर तिवारी निवासीगण -आदेपुर चटौरी , थाना-पवांरा , जौनपुर व दिव्यांश सिंह उर्फ राजन सिंह पुत्र विनोद प्रताप सिंह , अनीता सिंह पुत्र विनोद प्रताप सिंह , दिलीप सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह , नरेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रबलि निवासीगण -अमोध थाना-पवांरा , जिला -जौनपुर तथा फूलचन्द्र यादव पुत्र धन्नी यादव निवासी बूढ़नपुर थाना-मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर व 40-50 अज्ञात के खिलाफ मु. अ.सं.24/2020 धारा 147,149, 269, 270,504,506 332, 353 427आईपीसी व महामारी अधिनियम 1897-3 के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी । समाचार लिखे जाने तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!