जौनपुर : शव लेकर बगीचे में धरने पर बैठे परिजन, गांव में मचा रहा हड़कंप

जौनपुर। जिले के रामपुर विकास खण्ड स्थित सुरेरी गांव के एक बगीचे में क्वॉरेंटाइन के दौरान 40 वर्षीय युवक जयशंकर की बीती रात खांसी और सांस फूलने की शिकायत के बाद मौत हो गई।
बीते 16 मई को मुंबई से जयशंकर गांव आया था उक्त युवक को 16 तारीख से ही खांसी की शिकायत थी। खांसी की सिरफ पी रहा था कल देर शाम अचानक उसकी सांस मे गंभीर समस्या होने पर परिजन एंबुलेंस बुलाया। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर प्राइवेट वाहन से जौनपुर जिलास्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिये। परिजन शव को लाकर बगीचे में हुए क्वॉरेंटाइन स्थल पर देर रात से ही रखे हैं। सूचना पर पहुंचे ग्रामप्रधान सुरेरी रमाशंकर पाल जिला प्रशासन व सुरेरी पुलिस को सूचना देकर उसकी जांच कराने की मांग किया है बावजूद आरोप है मौके पर कोई सरकारी अधिकारी नहीं पहुंचे। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण व परिजनों ने शव का सैंपल लेने की मांग बगीचे में ही धरने पर बैठ गए करीब 11:00 बजे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के साथ रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात यादव अपनी टीम के साथ पहुंचकर बगीचे में पड़े तो को कब्जे में लेकर कोरोना जांच के लिए मर्चरी हाउस जनपद भेजवाया तब जाकर ग्रामीणों में शांति बनी।