Jaunpur
जौनपुर : शांतिभंग के आरोप में पाँच गिरफ्तार

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा/जौनपुर। पवांरा पुलिस ने आम तोड़ने के विवाद को लेकर व फोन पर बातचीत के दौरान विवाद करने के आरोप में सतीश कुमार गुप्ता पुत्र कल्लूराम गुप्ता , आशीष कुमार गुप्ता पुत्र कलल्लूराम गुप्ता , मुन्नाराम पुत्र रामलखन साहू निवासीगण -देवीहिम्मतपुर थाना-पवांरा , जौनपुर व विवेक मिश्र पुत्र सुरेशचन्द्र मिश्र , सूरज तिवारी पुत्र गिरजानंदन तिवारी निवासीगण -जखनिया थाना-पवांरा जौनपुर को शांतिभंग की आशंका में रविवार को गिरफ्तार कर चालान हेतु न्यायालय भेज दिया ।