जौनपुर : शांति समिति की बैठक सकुशल संपन्न

संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दिन में लगभग 12 बजे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय राय की अध्यक्षता में आगामी ईद उल फितर के त्यौहार के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ल ने उपस्थित जनों को शासन द्वारा दिए गए ईद उल फितर के त्यौहार एवं अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिए गए निर्दोषों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। अधिकारियों ने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जैसे पिछले सभी त्यौहार लोगों ने अपने घरों पर मनाए हैं उसी प्रकार ईद उल फितर का भी त्यौहार लोग अपने घरों पर ही मनाएं। ईद की पवित्र नमाज अपने घरों पर ही पढ़े और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस त्यौहार को मनाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिले में कोरोना वायरस की महामारी का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए इस महत्वपूर्ण त्योहार को मनाने के लिए हमें शासन के निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान देना चाहिए । बैठक में उपस्थित नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस त्यौहार के अवसर पर नगर पालिका परिषद अपनी पूरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा। साफ-सफाई , पेयजल की आपूर्ति, चूना छिड़काव एवं समूचे नगर को सैनिटाइज कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ईद के त्यौहार के दिन भी इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा, बैठक में उपस्थित अंजुमन मुस्लिमीन के सदर हाजी रियाज अहमद ने अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार समूचे रमजान में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पहले जैसे नमाज पढ़ी है, उसी के तहत अलविदा जुमा और ईद की नमाज भी मुस्लिम समुदाय के लोग पढ़ेंगे। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , थानाध्यक्ष अरविन्द यादव, उप निरीक्षक विनोद राय, नन्द किशोर शुक्ला, गयासुद्दीन छिवलाहा, कमरुद्दीन लारी, एजाज अहमद , जावेद अहमद, इमामुद्दीन, मकसूद आलम, ताज मल्लू , तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन, समाजसेवी अभिषेक शुक्ल , आलोक गुप्त पिन्टू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।