Jaunpur
जौनपुर : शासन-प्रशासन का फरमान हवा हवाई, जिम्मेदार मौन..

संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर। एक तरफ़ शासन प्रशासन प्रवासी श्रमिक मजदूरों को प्रदेश की सीमा में घुसने न पाये और ऐसे लोगो को सीमा पर रोककर बसो द्वारा उनके घरो तक पहुंचाने की घोषणा कर रही है तो वही हकीकत यह हैं कि पूरे दिन सड़को पर पैदल एव वाहनों पर सवार होकर मजदूरो का रेला जाता दिखाई पड़ा।
रविवार के दिन शासन प्रशासन का यह फरमान पूरी तरह से हवा हवाई निकला। पूरे दिन सड़को पर पैदल एव वाहनो से मजदूर जाते दिखाई पड़े न तो उन्हे पुलिस रोक रही थी न ही कही इंतजाम दिखा। जिले की सीमा जंघई के रास्ते सैकड़ो मजदूर चिलचिलाती धूप में भूख प्यास से तड़पते चले जा रहे थे।